बिहार पुलिस जॉब


                                            



बिहार गृह रक्षा वाहिनी सेवा संवर्ग में सिपाही के रिक्त पदों पर पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों की सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन का प्रकाशन किया गया है ।आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 3 अगस्त 2020 है।

सीटों की संख्या- 551

वेतनमान - पी बी 1  ₹5200 से ₹20200 + ग्रेड पे ₹2000, लेवल 3

कौन आवेदन कर सकते हैं?- महिला एवं पुरुष दोनों
             इन पदों पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन 2020 जारी किया जा रहा है और ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया दिनांक  3 जुलाई 2020 से प्रारंभ होगी।

पात्रता
1.बिहार गृह रक्षा वाहिनी सेवा संवर्ग के सिपाही पद पर न्यू सीधी नियुक्ति में से के 50% पद पर गृह रक्षकों के लिए करना अंकित है तथा 50% पदों पर आम अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
2.योग्य के रक्षक अभ्यर्थी के पर्याप्त संख्या में अनुजा की स्थिति में शिक्षकों के लिए करना अंकित से स्त्रियों को गैर गृह रक्षक कोटि के अभ्यर्थियों से नहीं भरा जाएगा।

राष्ट्रीयता - भारतीय होनी चाहिए

अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता - दिनांक 01/01/2020 को बिहार गृह रक्षा वाहिनी में सिपाही पद के लिए शैक्षणिक अहर्ता इंटरमीडिएट अथवा बिहार राज्य सरकार के मदरसा बोर्ड द्वारा निर्गत मौलवी प्रमाण पत्र अथवा बिहार राज्य के संस्कृत बोर्ड द्वारा निर्गत शास्त्री आचार्य प्रमाण पत्र अथवा राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य क्षमता होगी।

नियुक्ति प्रक्रिया-
प्रथम चरण - (लिखित परीक्षा) सिपाही के पदों पर नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों का चयन पर्षद द्वारा प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। आवेदन पत्रों के संग्रहण के उपरांत आवेदन पत्रों की समीक्षा की जाएगी। वैद्य अभ्यर्थियों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा लेकिन  परीक्षा का स्तर विद्यालय परीक्षा समिति के इंटरमीडिएट अथवा समकक्ष स्तर का होगा एवं प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे ।
      लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी । 2 घंटों के एक प्रश्न पत्र में कुल 100 अंकों के जिसमें प्रत्येक सही उत्तर दिया पर एक अंक दिया जाएगा ।

द्वितीय चरण -( शारीरिक दक्षता परीक्षा) शारीरिक दक्षता परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी । इनमें निम्नांकित स्पर्धाए होंगी ।
दौड़ -अधिकतम 50 अंक
गोला फेक - अधिकतम 25 अंक
ऊंची कूद - अधिकतम 25 अंक।

मेधा सूची
बिहार गृह रक्षा वाहिनी सेवा संवर्ग में नियुक्ति के लिए अधिसूचित नियमावली के अनुरूप सिपाही के पद पर चयन हेतु मेधा सूची शारीरिक दक्षता परीक्षा के अधीन स्पर्धाओं यथा दौड़ ऊंची कूद तथा गोला फेंक में अभ्यर्थी द्वारा प्राप्त कुल अंक के आधार पर तैयार की जाएगी।

पाठ्यक्रम - लिखित प्रतियोगिता परीक्षा का पाठ्यक्रम परिषद की वेबसाइट पर सिलेबस शीर्ष के अंदर syllabus for Adv. 02 /2020 टैब पर देखा जा सकता है तथा डाउनलोड किया जा सकता है।

अन्य विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-
http://csbc.bih.nic.in/Advt/Advt-02-2020-HGS.pdf

Best Books for-बिहार गृह रक्षा वाहिनी सेवा संवर्ग में नियुक्ति हेतु-
1.https://amzn.to/2AYwMOH
2.https://amzn.to/2ZpAhHb
3.https://amzn.to/2Zr7jXk


Comments